आज के समय सोना चांदी में निवेश करना काफी अच्छा इन्वेस्टमेंट माना जा रहा है क्योंकि इसके दाम तेजी के साथ ऊपर जा रहे हैं ऐसे में अगर आप भी सोना या चांदी लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आज के मार्केट में सोना चांदी के क्या प्राइस है उसके बारे में पूरा डिटेल विवरण हम आपको अपने आर्टिकल में प्रदान करेंगे चली जानते हैं
आज का सोना भाव (Gold Price Today in India
भारतीय बाजारों में सोने की कीमत में हल्की सी बढ़ोतरी देखी जा रही है इसके विषय में नीचे हम आपको विवरण दे रहे हैं
आज का रेट (14 अक्टूबर 2025):
24 कैरेट सोना (10 ग्राम) – ₹64,800
22 कैरेट सोना (10 ग्राम) – ₹59,500
18 कैरेट सोना (10 ग्राम) – ₹48,600
नोट: कीमतें शहर और ज्वेलरी मार्केट के हिसाब से थोड़ी अलग हो सकती हैं।
आज की चांदी का भाव (Silver Price Today in India)
चांदी के दामों में तेजी देखने का रुखसार पर दिखाई पड़ रहा है जैसा कि आप लोगों को मालूम है कि ग्लोबल मार्केट में डॉलर के कमजोर होने से चांदी की कीमतों में उछाल दर्ज की जारही है
आज का रेट (30.अक्टूबर 2025):
चांदी (1 किलो) – ₹82,700
चांदी (100 ग्राम) – ₹8,270
चांदी के भाव में पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिससे निवेशकों का रुझान फिर से Silver Investment की ओर बढ़ रहा है।
Gold-Silver Rate बढ़ने के पीछे की वजहें
अमेरिका यूरोप में आर्थिक अनिश्चितता के कारण इन्वेस्टमेंट करने वाले व्यक्ति सोने चांदी को अधिक मात्रा में खरीद रहे हैं क्योंकि इसमें धाम तेजी के साथ बढ़ रहे हैं और ऐसे उनका इन्वेस्टमेंट उनको अच्छा खासा प्रॉफिट देगा ऐसे में नवरात्र और दीपावली के त्यौहार के पहले ज्वेलरी के डिमांड बढ़ जाती है जिससे सोने चांदी दोनों के भाव में तेजी देखी जाएगी
क्या अभी सोना-चांदी खरीदना सही रहेगा?
सोने चांदी के क्षेत्र में निवेश करने वाले एक्सपर्ट का मानना है कि इसमें पैसे निवेश करना काफी अच्छा और लॉन्ग टर्म इसकी होगा इसके लिए आप Gold ETF, Sovereign Gold Bond या Physical Gold के रूप में निवेश करें।।चांदी में भी आने वाले समय में अच्छी बढ़ोतरी देखी जाएगी
Gold-Silver Price Check Online कैसे करें?
आप सोने-चांदी के भाव हर दिन नीचे दी गई वेबसाइटों पर देख सकते हैं:
www.goodreturns.in
www.ibjarates.com
www.jewelleryshops.com